img14

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

कुछ समय से चल रही अस्त-व्यस्त दिनचर्या में आज कुछ सुधार देखने को मिलेगा। परिवारजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करने और वार्तालाप करने से किसी विशेष मुद्दे का समाधान निकलेगा और संबंध मधुर होंगे। किसी मित्र से कोई अच्छा उपहार मिलने की भी संभावना है। कहीं भी निवेश करने या कोई महंगी वस्तु खरीदने से पहले उचित सोच-विचार अवश्य कर लें। कई मामलों में धीरज और धैर्य रखना भी जरूरी है। गुस्से और जल्दबाजी की वजह से परिस्थितियां और बिगड़ सकती है। आर्थिक स्थिति अभी यथावत ही रहेगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आप अपनी योग्यता से किसी खास काम को पूरा करने में सक्षम रहेंगे और आपको प्रशंसा भी मिलेगी। पिछले कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से आज राहत मिलेगी। ससुराल पक्ष के साथ चल रहा कोई विवाद दूर होने से संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। फाइनेंस को लेकर यह समय थोड़ा संभल कर भी चलने का है। किसी भी प्रकार की बाहरी गतिविधियों में आवाजाही से परहेज रखें। क्योंकि फायदा नहीं होगा बल्कि समस्याएं ही आएंगी। खर्चा बढ़ने से इसका असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

घर में बदलाव संबंधी कोई प्लानिंग चल रही है तो उसे कार्य रूप देने का अनुकूल समय आ गया है। वास्तु सम्मत नियमों का भी प्रयोग करना उचित रहेगा। अपने व्यक्तिगत मामलों पर दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता देना आपके लिए उचित रहेगा। दूसरों के मामले में बहुत अधिक अनुशासन और रोक-टोक न करें, क्योंकि इस वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब ना होने दें। बेहतर तो यही होगा कि समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में भी परिवर्तन लाएं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

नजदीकी संबंधियों से मुलाकात होगी और पिछले कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होने से संबंधों में सुधार आएगा। आपका अपने कर्म पर विश्वास रखना, तथा मन लगाकर काम करना आपको मनोनुकूल परिणाम देगा। युवा लोग अपने कार्यों पर मन लगाकर मेहनत करेंगे। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन तथा परिवार पर ना होने दें। संतान पक्ष की परेशानियों का समाधान करने में भी आपका सहयोग आवश्यक है। किसी भी विपरीत परिस्थिति को गुस्से व क्रोध की अपेक्षा धैर्य और संयम से संभालने का प्रयास करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

कोई सरकारी मामला उलझा है तो आज उससे जुड़ा फैसला आपका हक में होने की संभावना है। किसी खास मित्र से मुलाकात होगी और कई तरह की गतिविधियों पर सकारात्मक वार्तालाप भी रहेगी। किसी धार्मिक स्थल पर जाने के लिए प्लानिंग हो सकती है।अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक मामलों को ही अहमियत दे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप ना करें, और ना ही बिन मांगे सलाह दे। कुछ समय बच्चों के साथ जरूर व्यतीत करें और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढे, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। इसलिए भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना ले। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। आज किसी अटके हुए पारिवारिक काम को पूरा करने का भी उचित समय है। आर्थिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति पर विश्वास करना नुकसान दे सकता है। बेहतर होगा कि खुद ही सभी गतिविधियों को संभाले। लोन अथवा ऋण लेने जैसी योजना बन रही है, तो अपने सामर्थ्य से ज्यादा ना ले, वरना भविष्य में आपके लिए नुकसान दे रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

काफी समय बाद किसी नजदीकी संबंधी से मुलाकात होने पर बहुत ही आनंदित और हर्षित महसूस करेंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मानसिक सुकून मिलेगा। अन्य गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से आपके व्यक्तिगत कार्य अधूरी रह सकते हैं। इस समय नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। तथा पुनः अपने लक्ष्य को हासिल करने में लग जाए। अभिभावकों को अपने बच्चों का आत्म बल बनाकर रखने में सहयोग अवश्य करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आपकी उपलब्धियां से ईर्ष्या करके कुछ लोग आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकते हैं, आप परवाह न करके अपने कार्यों के प्रति संलग्न रहे। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। व्यक्तिगत तथा सामाजिक कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी। युवाओं को अपने करियर पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह व मार्गदर्शन पर जरूर ध्यान दें। कभी-कभी आपका अति आत्मविश्वास और घमंड आपको लक्ष्य से भटका सकता है। अपनी इन कमियों पर काबू पाए।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

अनुकूल ग्रह स्थिति बन रही है। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के संपर्क में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। आपको जीवन संबंधी कुछ सकारात्मक आयाम सीखने के लिए मिलेंगे। संतान के करियर संबंधी गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श होगा। क्रोध और उत्तेजना से कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। इसलिए हर परिस्थिति में सहज और शांत रहे। किसी भी असमंजस की स्थिति में घर के अनुभवी तथा बड़े बुजुर्गों की सलाह लेने से आपकी मुश्किलों का समाधान निकलेगा। साथ ही खुद में भी आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो आज उससे संबंधित कोई कार्य हो जाएगा। मार्केट में रुकी हुई पेमेंट की वसूली करने के लिए भी समय अनुकूल है। संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से मन खुश रहेगा तथा सकारात्मकता आएगी। दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। बेहतर होगा कि किसी भी परेशानी में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले। विद्यार्थी लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि इस समय पढ़ाई के अलावा अन्य जानकारियां भी हासिल करना जरूरी है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज दिन भर कई तरह के गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। विशिष्ट लोगों से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। किसी खास मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा और किसी खास नतीजे पर पहुंचेंगे। जरूरतमंद की मदद करना आपको आत्मिक खुशी देगा। कुछ ना कुछ पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याएं भी बनी रहेगी। संतान के करियर संबंधी कोई कार्य फलीभूत ना होने से तनाव रहेगा। इस समय संतान का मनोबल बना कर रखना अति आवश्यक है। किसी अनुभवी व्यक्ति से अवश्य सलाह लें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

पिछले कुछ दिनों से चल रही किसी समस्या से आज राहत मिलेगी और आप रिलैक्स हो कर अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान दे पाएंगे। कुछ नई योजनाएं बनेंगी। जो कि भविष्य में सकारात्मक रहेंगी। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिल सकता है। परेशानियां बनी रहने से ऐसा भी लग सकता है, कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है, परंतु सकारात्मक बने रहे। जल्दी ही परिस्थितियों में सुधार भी आएगा। मित्रों अथवा किसी संबंधी के साथ व्यक्तिगत कारणों को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।