साल 2019 की शुरुआत एक बहुत बुरी खबर से हुई है । 81 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन हो गया। कादर खान के निधन से बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया । कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली ।
कादर खान केनिधन की खबर से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है । बता दें कि कादर खान के अस्पतालमें भर्ती होने के बाद उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी । इस खबर को कादर खान केबेटे सरफराज ने झूठा बताया था । वहीं अब उनके बेटे सरफराज ने ही उनकी मौत की पुष्टिकी है ।
कादर खान लंबेसमय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे । उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था। उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खानप्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे ।इस बीमारी की वजह से कादर खान का दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
कादर खान केबेटे सरफराज के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत परनजर बनाए हुए थी लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए । बीते साल कादर खान ने अपने घुटनों कीसर्जरी करवाई थी जिसके बाद से लगातार उनकी सेहत में गिरावट हुई। कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही हिंदी औरउर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे