विश्व पृथ्वी दिवस पर, नरेंद्रनगर पालिका के रामलीला मैदान में शिक्षा विभाग के विज्ञान प्रकोष्ठ के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया,
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल व खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
इस दौरान भाषण वाद-विवाद, कविता, विज्ञान ड्रामा व पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,
भाषण वाद-विवाद प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय देवल धार की श्रेया बागड़ी ने प्रथम, गुरु राम राय नरेंद्रनगर की प्रीति ने द्वितीय तथा हाई स्कूल कसमोली की कल्पना रमोला ने तीसरा, जब की पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरु राम राय नरेंद्रनगर की राधिका गुसाईं ने प्रथम, बालिका इंटर कॉलेज चंबा की आरती डिमरी ने द्वितीय तथा हाई स्कूल लोयल दोगी की साधना पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं कविता पाठ में गुरु राम राय की ज्योत्सना पुंडीर ने प्रथम,नवोदय विद्यालय की अदिति ने द्वितीय स्थान हासिल किया, विज्ञान ड्रामा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रथम व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्र नगर ने दूसरा स्थान हासिल किया
विजेताओं को मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे व प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में वक्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जाहिर करते हुए, सुझाव रखे कि धरती के खाली स्थानों पर आने वाली बरसात में वृक्षारोपण किया जाए, वृक्षारोपण किये पौधों की सुरक्षा की जाए, प्लास्टिक का पूरी तरह से उन्मूलन किया जाए, और हर कोई धरती मां की सेवा व सुरक्षा का पूरा फर्ज व कर्तव्य निभाएं, तभी धरती में जीवन जीने लायक रहेगा।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई।