लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में बीते दिन भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी की गांरटी पूरी होने की गारंटी है और इस बार बीजेपी 400 सीटों पर कमल खिलाएगी। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा ने 2014 व 2019 में अपने घोषणापत्र में किए गए वायदों को पूरा करने का काम किया है। जिसके चलते बीजेपी हैट्रिक की ओर बढ़ रही है। भाजपा ने धारा 370 हटाने, सीएए लागू करने, राम मंदिर बनाने का काम किया है।