हाल ही में जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम को लेकर नारसन विकास खंड कार्यलय के परिसर में मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नारसन विकास खंड कार्यलय पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । साथ ही इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए । इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राएं देश का भविष्य है जिसे ओर निखार ने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उजव्वल भविष्य की कामना भी की।