देश मे हो रहे आम चुनाव मे मतदान के अंतिम चरण के साथ ही उत्तराखंड मे चल रही चार धाम यात्रा के बीच उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों की मतगणना को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया की चार धाम यात्रा मे आ रही रिकार्ड तोड़ भीड़ के बावजूद भी उत्तराखंड मे मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा की 19 अप्रैल के पहले चरण मे ही राज्य की सभी 5 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया था, ऐसे मे मतदान और मतगणना के बीच करीब डेढ़ महीने के समय मे ईवीएम की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती थी, सभी सीटों की ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और इ वी एम की सुरक्षा मे पुलिस फ़ोर्स के साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स और इंटेलिजेन्स भी तैनात की गई है, राज्य के सभी मतगणना केन्द्रो पर तैयारियीं की समीक्षा की जा चुकी है, उन्होंने उम्मीद जताई की राज्य मे सभी 5 सीटों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से पूरा होगा और 4 जून को ही दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सभी सीटों के परिणाम आ सकते है,उन्होंने कहा की राज्य मे चल रही चार धाम यात्रा मे भारी भीड़ पंहुच रही है और राज्य का ज्यादातर पुलिस बल यात्रा को सुचारु रूप से चलाने मे व्यस्त है, इसके बावजूद भी मतगणना को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा की राज्य का ज्यादातर पुलिस बल शांतिपूर्ण मतगणना के कार्य मे व्यस्त रहेगा इसके बावजूद भी मतगणना वाले दिन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गो पर अलग से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा मे इस वर्ष अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और रिकार्ड संख्या मे श्रद्धालु उत्तराखंड मे पंहुच रहे है। उन्होंने चार धाम यात्रा के शुरुआत मे कुछ मीडिया मे आई पक्षपातपूर्ण खबरों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की एकतरफा खबरे नहीं दी जानी चाहिए। अभिनव कुमार ने कहा कि वर्तमान मे यात्रा सुचारु ढंग से संचालित हो रही है, उन्होंने चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं से अपील भी की कि यात्री असुविधा से बचने के लिए उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण जरूर कराये।