img14

उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है। अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण व जोरदार आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय टम्टा के नेतृत्व में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र व उत्तराखंड नई उपलब्धियां हासिल करेगा.... अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह दिए जाने पर उनके परिजनों ने खुशी जताई है और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.... अजय टम्टा 2014 में मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था।