img14

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 17 मिल पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में ग्राम दाह फॉर्म के एक खेत में जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर 17 मिल पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पांच जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही जुवे की फड़ से ताश की गड्डी ,20हजार रुपए,6 मोटरसाइकिलों तथा दो कारों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं इस मामले में एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को देखते ही कुछ लोग फरार हो गए। साथ ही मौके पर ताश की गड्डी,20हजार रुपए 6 मोटरसाइकिलों तथा दो कारों को भी कब्जे में लिया गया है।