img14

उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए तीसरी बार हैट्रिक लगाया है  ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचो सीटों पर ऐतिहासिक जीत के लिए उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने भाजपा के संगठन के कार्यकर्ताओं और सभी बड़े नेताओं का भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि एक बार फिर उत्तराखंड की जनता ने केंद्र सरकार के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता पर वोट किया है और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री का लगाव उत्तराखंड से रहा है आज उसी का नतीजा है कि उत्तराखंड में तीसरी बार पांचो लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आई है ....  वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से जो बड़े फैसले लिए गए और जो विकास कार्य हुए हैं आज उत्तराखंड की जनता ने पांचो लोकसभा सीट पर भाजपा पर भरोसा जताया है ।