img14

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सिम जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है जिसको लेकर मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ भाजपा के कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्रित हुए और जमकर जश्न बनाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बांटी। वह कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी और कार्यकर्ता जमकर थिरके। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक बार फिर देश की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताकर एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है व एनडीए केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं उत्तराखंड में प्रदेश की जनता के सहयोग से पांचों लोकसभा सीटों को भारी मतों से जीत कर मोदी जी की झोली में डाली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है उन्होंने कहा कि बाबा केदार की धरती से मोदी जी ने कहा था आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने कहा कि जितना विश्वास उत्तराखंड की जनता मोदी जी पर करती है उससे ज्यादा विश्वास मोदी जी उत्तराखंड की जनता पर करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व में यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। नकल कानून, धर्मांतरण कानून लव जिहाद के खिलाफ जो अभियान चलाया गया था उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा के चुनाव में मिला है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया हैव आने वाले 5 सालों ममें पूरा होगा और देश विकास की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को कम सीट मिली है जबकि अन्य प्रदेशों में भाजपा ने विपक्ष का खाता भी नहीं खुलने दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण है और मुस्लिम वोट उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा फैक्टर है और उन लोगों को विपक्ष वरगलाने  लाने में कामयाब हुआ कि अगर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 400 से अधिक सीटे मिलती है तो वह संविधान को बदल देंगे और संविधान खतर पैदा हो जायेगा। जिस कारण भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में नुकसान झेलना पडा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी दलों के तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है जिस देश और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो सके।