रामनगर के कानिया गांव के पास करनपुर क्षेत्र में पानी की गूल में मिला 2 से 3 दिन पुराना शव,शव की सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कंप।
बता दें कि रामनगर के कानिया गांव के करनपुर क्षेत्र में क्षेत्र के लोगो को सिंचाई नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला,शव की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम मच गया,स्थानीय लोगो ने तुरंत ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पर तुरंत ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई,वही पुलिस द्वारा शव को कड़ी मसक्कत के बाद सिंचाई गूल से बाहर निकाला गया,शव की सूचना पर आसपास के लोगों की शव देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई ,वहीं पुलिस द्वारा सिंचाई नहर से शव को बाहर निकाल कर शव के शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में मोर्चरी में रखवाया है, वहीं कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सिंचाई गूल में करनपुर के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, उन्होंने कहा कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है ,उन्होंने कहाँ कि सव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया है ,अगर शिनाख्त नहीं हो पाती ,उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच भी की जा रही है।