img14

ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलत हाथ लगी है। किच्छा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की गई चोरी की 08 मोटरसाइकिलो सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के व एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सँयुक्त रूप से किच्छा कोतवाली में किया।

वीओ - कोतवाली किच्छा क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुई वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान हल्द्वानी रोड में बेनी मजार के पास बिना नम्बर की एक मो0सा0 में सवार तीन लड़कों को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस बल के द्वारा उक्त तीनों को पकड़ लिया। पकडे गये तीनों अभियुक्तों के कब्जे से  02-05-24 को गुंजन पैलेस किच्छा से चोरी हुई हीरो स्पलेण्डर प्लस  UP25BB-6775 बरामद हुई। उक्त तीनों अभियुक्तों से पुछताछ करने पर उक्त तीनों की निशादेही पर चोरी की 07 अन्य मोटर साईकिलें (कुल-08 मोटर साईकिलें) बरामद हुयी। पकड़े गए आरोपियों में  सुकुम सिंह  निवासी गोल गेट थाना पंतनगर , कृष कुमार निवासी बेनी कॉलोनी थाना पंतनगर  आबिद अली उर्फ़ छन्नू निवासी गोल गेट थाना पंतनगर जिला उधम सिंह नगर के निवासी है।