
चंपावत जिले में एक बार फिर से जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है सोमवार को जिले के बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा गैरी गुमोद के अज्ञात ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में झाड़ियां में आग लगाई थी देखते ही देखते आग आसपास के जंगल में फैलते हुए चंपावत पिथौरागढ़ एनएच में स्थित नवीन होटल के पास विकराल रूप लेकर पहुंच गई आग ने एयरटेल कंपनी के स्टोर किए गए अंडरग्राउंड डक्ट केबल , होटल स्वामी के घास के लुट्टे और लकरियो के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की गंभीरता को देखते हुए टैंकर से पानी भरने के लिए आए हुए आई0टी0बी0पी0 के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं छोटेलाल मौके पर पहुंच गए और उन्होंन ग्रामीण नवयुवकों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया वहीं सूचना पर लोहाघाट फायर स्टेशन से एफएसएसओ चंदन राम के निर्देश में फायर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद फायर टीम ने अग्नि समन वाहनों से आग पर पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पा लिया गया आग से वन संपदा व होटल स्वामी को भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने में आग बुझाने में लीडिंग फायरमैन नीरज राणा,चालक जगदीशसिंह, राजूकुमार,फायरमैन भरतसिंह,नारायण बोरा
हेमचंद सिंह,पूजा राणा
कोमल राणा तथा यूवा राहुल, विकास, कमलेश जोशी,श्याम सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया। वही लड़ीधुरा सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने सभी ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इस मौसम में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन केंद्र में दे तथा जंगलों के किनारे खेतों में आग न लगाने की अपील की