
कोलकत्ता में जूनियर डॉ हत्याकांड को लेकर जहां देश भर में प्रदर्शन हो रहें हैं, तो उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर में भी नर्स हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को देश मे शर्मसार कर दिया। इस हत्याकांड बाद न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क से लेकर सदन तक जबरजस्त तरीके से हंगामेदार प्रदर्शन हो रहें हैं। आज एक बार फिर जनपद के एसएसपी ऑफिस में महिला कांग्रेस की दर्जनों महिलाओं ने बखेड़ा (हंगामा) खड़ा कर दिया। हंगामे के दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच जम कर बाद धक्कामुक्की हो गई। नोबत यहाँ तक आ गई कि एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग भी महिला प्रदेश अध्यक्ष समेत महिला कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों के हौसलों को नही तोड़पाई। जिसके चलते कांग्रेस की महिला बिंग को एसएसपी ऑफिस में दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान महिला कोंग्रस की प्रदेश अध्यक्ष बेहोश हो गयी और कई चोटिल हो गए। भारी हंगामे के बाद महिला कांग्रेस से एसएसपी ऑफिस में मिले तब जाकर महिला कांग्रेस शांत हुई और पुलिस ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में फुटेला अस्पताल में तैनात नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच व एसएसपी के बेतुके बयान को लेकर आज एसएसपी कार्यालय पर भारी संख्या में पहुँचे छात्र-छात्राओं के बाद अब महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर लगे बेरिकेड्स को भी धक्कामार हटा दिया ओर पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की करते हुए बंद गेट को खोलने का भी प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस व महिला कांग्रेस और पुलिस में काफी नोकझोंक भी हुआ तथा प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला को महिला पुलिस कर्मियों ने फुटबॉल की तरह अपने हाथो पर उठा लिया और उन्हें बॉल की तरह फेंकने लगे इसी दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला बेहोश हो गयी और कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता चोटिल हो गए। बाद में एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने उन्हें प्रतिनिधि मंडल के साथ कार्यालय बुलाना पड़ा और उन्होंने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की।