
भारत के गौरव और देश की दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस को, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्र नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया,
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों द्वारा फूल माला चढ़ाकर, देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया गया,
स्कूल के बच्चों द्वारा पुष्प मालाएं,कार्ड व उपहार गुरुजनों के चरणों में समर्पित कर आशीर्वाद लिया गया,
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया,
गुरुजनों ने छात्र-छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा किए गए महान कार्यों की जानकारी देते हुए, छात्र-छात्राओं से कहा कि वे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से सीख लेकर जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं,
कहा कि गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता,जीवन का सार समझने व आगे बढ़ने के लिए ,भवसागर से पार करने की नाव जैसा है:-