img14

पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के निकट स्थित बिण गांव में आज पीसीएस कमीशन प्राप्त कर गांव की बेटी रक्षिता भट्ट का घर पहुचने पर जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ,आतिशबाजी कर किया गया। 
बिण गांव के सेवानिवृत शिक्षक पूरन भट्ट तथा सेवानिवृत शिक्षिका निर्मला भट्ट की पुत्री रक्षिता भट्ट, पीसीएस कमिशन प्राप्त कर उद्यान अधिकारी के रूप पर चयनित हुई है
 
 वही घर वापसी पर गांव वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया