img14

 कोटद्वार के स्नेह और भाबर क्षेत्र में लगातार बढ़ती पेयजल समस्या से उभरने के लिए 
जल संस्थान कोटद्वार अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा के प्रयासों से कोटद्वार में 6 नलकूप तैयार होने जा रहे है।जिससे कोटद्वार को जल्दी ही पेयजल संकट से निजात मिलने जा रही है। जिसके लिए अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार जताते हुए कहा कि मैने बीते वर्ष अगस्त माह में कोटद्वार जल संस्थान का कार्यभार संभाला तो मुझे स्नेह और भाबर क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत देखने को मिली जिसके संदर्भ में मैने एक समस्या विधानसभा अध्यक्ष के समझ रखी जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के सहयोग से कोटद्वार को 6 ट्यूबेल की सौगात मिली जिसमें चार  ट्यूबल कुंभीचौड़,श्रीरामपुर, लूथापुर ओर देवरामपुर की बोरिंग हो चुकी है और नवंबर तक कंप्लीट हो जाएंगे और कण्वआश्रम, मवाकोट कोटला के ट्यूबल मार्च तक कंप्लीट हो जाएंगे। इन ट्यूबलों के बनने से कोटद्वार को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।