
उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाला है जिसको लेकर राजयसत्रिय त्यारियां की जा रही है,इस संदर्भ में उत्तराँचल ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया,,इसमें उत्तराँचल ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डी के सिंह ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलो में हरिद्वार,,देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रपुर हल्द्वानी व चम्पावत पिथौरागढ़ में यह आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन मे 34 खेलो को सम्मलित किया गया है। राफ्टीग क्लारिपट्टू को प्रदर्शित खेलो मे सम्मलित किया गया है। हरिद्वार में 34 खेलों में से कबड्डी हॉकी कुश्ती हरिद्वार के रोशनबाद स्टेडियम में होंगे।