पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र विकासखंड मुनस्यारी में, सीजन की पहली बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिला l
जिसमें मुनस्यारी में मौसम ने अचानक करवट बदली
जिसमें देखते ही देखते आधी तूफानों की बौछार हो गयी l
जिसमें देर रात से ही मुनस्यारी क्षेत्र में बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिला l वही मुनस्यारी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद, हिमनगरी मुनस्यारी को जोड़ने वाला मुख्य थल मुनस्यारी राष्टीय राजमार्ग भी बंद पढ़ी हुई है l
जबकि मुनस्यारी से थल अल्मोड़ा हल्द्वानी को जाने वाली गाड़ियां आज मदकोट जौलजीबी से होते हुए निकले l