img14

रामनगर के देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में आज सुबह एक वन आरक्षी ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी वन कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। वहीं, सूचना मिलन के बाद उच्चाधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक वन आरक्षी की पहचान अंकुश कुमार उम्र 30 साल निवासी लंढौरा (रुड़की) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी और वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह रोज की तरह अंकुश के साथ गश्त के लिए जाते थे। आज जब मैंने सुबह यहां आकर दरवाजा बंद देखा तो अंकुश को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंकुश ने दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच पड़ोसी वहां आ गए। पड़ोसियों ने बताया कि अंकुश आज सुबह से बाहर नहीं दिखाई दिया है। पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से देखा, तो अंकुश मृत अवस्था में मिला।
वहीं सीओ भूपेंद्र भंडारी ने फोन पर बताया कि हमारे द्वारा मामले की जानकारी अंकुश के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद उनके परिजन भी लक्सर से निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगामी जांच शुरू की जाएगी। बता दें कि मृतक अंकुश की 1 साल पहले ही नौकरी लगी थी और वह आज कल देचौरी रेंज के चुनाखान क्षेत्र में तैनात था। वो रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी जानकारियां प्राप्त कर रहा था।