img14

हरिद्वार जिले में नशे के खिलाफ ड्रग विभाग का अभियान जोरों पर है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। मेडिकल स्टोर्स पर नारकोटिक्स दवाइयों और इंजेक्शनों की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।हाल ही में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर 5000 नशीले कैप्सूल और 54 इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस बड़ी बरामदगी के बाद नशा तस्करो और मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने मौके से कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि विभाग को जहां भी अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिलती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य नशे के कारोबार पर रोक लगाना है। ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।"पुलिस विभाग और ड्रग विभाग की इस सख्ती से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई है। इस कार्रवाई ने जिले में नशे के खिलाफ जारी अभियान को और तेज कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने विभाग की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि नशे के अवैध कारोबार पर जल्द ही पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी।