img14

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा। एक ओर मुखानी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले का खुलासा किया गया, तो दूसरी ओर नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद की गई। इन कार्रवाइयों से न केवल जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि अपराधियों को कड़ा संदेश भी दिया गया है। पहला मामला में मुखानी थाना क्षेत्र में 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित दीपेंद्र चंद पांडे ने अपने घर से सोने के जेवर और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सटीक जानकारी के आधार पर आरोपी राजकुमार राठौर (22 वर्ष) को पकड़ा। उसके पास से चोरी किए गए कंगन, मंगलसूत्र और अंगूठी बरामद की गई। एसएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।