
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं में पैसों की हेराफेरी, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और धन के दुरुपयोग के मामलों में 130 करोड़ की वित्तीय अनियमिताएं और गबन के संबंध मे थाना नेहरू कॉलोनी में 06 मुकदमे दर्ज किए है।वही एसएसपी ने बताया है कि जांच के दौरान अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट का इंतजार है,इसलिए सभी मुकदमों को स्पेशल इनविटेशन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है और साक्ष्यों के आधार अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
बता दे कि सुनील कुमार मलिक, अपर परियोजना प्रबन्धक उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 ने शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2018-19 से पहले के मामलों में वित्तीय अनियमितता और गबन से संबंधित मामलों में विभागीय जांच के बाद पाई गई करोड़ों रुपए के गबन ओर अनियमितता पर मुकदमा दर्ज किए गए है।