img14

हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने चारधाम यात्रा की त्यारियां शुरू कर दी है। चारधाम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष प्लान बनाया गया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जितेंद्र मेहरा ने बताया कि चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में पार्किंग और डाइवर्जन प्लान बनाया जाएगा। अर्धकुंभ मेले को देखते हुए चारधाम यात्रा में ही स्थाई पार्किंग बनाने पर काम किया जा रहा है। चारधाम यात्रा और यात्रा सीजन में वीकेंड पर जाम न लगे इसके लिए हर थाने के स्तर पर प्लान बनाया जाएगा।