img14

अभी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती जनपद में बंगलादेश से अपने तीन बच्चों के साथ एक प्रेमिका श्रावस्ती पहुंच गई जँहा पर भारत नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ भरथा रोशनगढ़ गांव का रहने वाला अब्दुल करीम बहरीन में काम करता था और बांग्लादेश की रहने वाली दिलरुबा शर्मीन से टिकटाक पर प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई प्रेम इतना बढ़ा की शर्मी अपने तीन बच्चों के साथ उसके घर जा पहुंची लेकिन अब्दुल करीम की पत्नी के विरोध करने पर पुलिस को सूचना हुई और पुलिस ने अब्दुल करीम और शर्मी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के भरथा रोशनगढ़ का है जहां पर एक बांग्लादेशी प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए तीन बच्चों के साथ उसके घर जा पहुंची अब्दुल करीम जो भारत नेपाल सीमा से सटे रोशनगढ़ का रहने वाला था और बोहरान में काम करता था वहीं बांग्लादेश की रहने वाली दिलरुबा शर्मीन और अब्दुल करीम में टिकटाक के माध्यम से प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता है और वह अपने बच्चों को लेकर श्रावस्ती के भरथा गांव पहुंच जाती है जहां पर अब्दुल करीम की पत्नी इसका विरोध करती है पुलिस को सूचना मिलने पर दिलरुबा शर्मीन और अब्दुल करीम को पुलिस अपने हिरासत में लेती है और पूछताछ शुरू करती है जहां पर शर्मी के पास लीगल टूरिस्ट वीजा और पासपोर्ट बरामद होता है पुलिस शर्मी से पूछताछ करने के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज रही है वंही अब्दुल करीम को पुलिस अभी भी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। आपको बताते चलें अब्दुल करीम ने बांग्लादेश की रहने वाली दिलरुबा शर्मीन से टिकटाक पर प्रेम का चक्र चक्रव्यूह चलते हुए अपने को अविवाहित बताया था लेकिन जब दिलरुबा शर्मीन उसके घर पहुंची तो करीम के शादीशुदा होने का पता चला जिस पर दिलरुबा शर्मीन ने वापस अपने घर जाने का फैसला किया।