यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा का एक्सपो मार्ट तैयार है। यहां दो हजार से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। गौतमबुद्ध नगर जनपद के उद्यमी भी ट्रेड शो के लिए तैयार है। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन अमित मोहन प्रसाद, उद्योग सचिव प्रांजल यादव, निदेशक (उद्योग) राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निदेशक (उद्योग) राज कमल यादव ने संयुक्त रूप से मीडिया को ट्रेड शो के बारे में जानकारी दी।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने से पहले, कार्यक्रम में भाग लेने वाले पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं का सम्मान किया और यूपी के विकास में उनके सहयोग की सराहना की। ये पद्म श्री पुरस्कार विजेता अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, "जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना पदभार संभाला है, पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुसार राज्य को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उनके प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। यह शो राज्य की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा, चाहे वह निर्यात हो, व्यापार हो या उद्योग हो। यह भी निर्णय लिया गया है कि यह शो हर साल होगा।
बाइट : नंद गोपाल गुप्ता औद्योगिक विकास मंत्री
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो 66 देशों के 400 से अधिक विदेशी खरीदारों और देश भर से 60,000 से अधिक खरीदारों को आकर्षित करके राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर उत्तर प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित करने का प्रयास है। इस मेगा ट्रेड शो के माध्यम से 300 महिला उद्यमियों और 400 से अधिक स्टार्टअप को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मंच और पहचान मिलेगी। लगभग 150 प्रदर्शक 54 श्रेणियों में जीआई उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे, जिन्होंने अपनी विशिष्टता के लिए यूपी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। इसके अलावा 75 जिलों के सभी ओडीओपी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।