img14

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है । इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने 575 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

 

आज देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में करीब 572 करोड़ की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, स्मार्ट रोड, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट दून लाइब्रेरी, पलटन बाजार सौंदर्यीकरण शामिल हैं।

कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सदोय दून नाम दिया। बता दें कि ये सेंटर गुड गवर्नेंस डे पर आगामी 25 दिसंबर को शुरू होगा। 

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. की ओर से सबसे स्वच्छ कॉलोनी प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हासिल करने वाली सहस्त्रधारा रोड स्थित केवल विहार कॉलोनी को आज पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता का नतीजा एक अक्तूबर को जारी किया गया था। विजेताओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरस्कृत किया ।

स्मार्ट सिटी प्रा. लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक प्रतियोगिता में शहर की 30 कॉलोनियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें सीएसआईआर आईआईपी मोहकमपुर को दूसरा और सिद्धार्थ पैराडाइज अपार्टमेंट पंडितवाड़ी को तीसरा स्थान मिला था।

सीसीक्यू एक एस्टेट रेजिडेंशियल कॉलोनी, पर्ल्स पैराडाइज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, पुष्पांजलि अपस्केल लिविंग वेलफेयर सोसाइटी, सैनिक कॉलोनी और मालसी विकास मंच को सांत्वना पुरस्कार मिला।