img14

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में संपन्न हुए 67 वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में देश के सांसदों के साथ उत्तराखंड और असम के विधानसभा स्पीकर को एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक के लिए भेजा गया था जहां एग्जीक्यूटिव बैठक और तीन दिवसीय राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत वापस लौटी उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि इस सम्मेलन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की गई कि किस तरह महिलाओं को किस तरह से राजनीति में लाया जाए__ उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए उत्तराखंड में चलाई जा रही योजनाओं को दुनिया के सामने रखा और बताया कि किस तरह प्रदेश में महिलाओं को स्किल प्रोग्राम के तहत आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और उनके उत्पादों को डिजिटल माध्यम से मार्केट में उतारा जा रहा है__ उन्होंने बताया कि संसदीय संघ सम्मेलन में मौजूद दुनिया भर के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्यकाल मैं महिलाओं के उत्थान के लिए बनाई गई सरकार की नीतियों से प्रभावित दिखाई दिए और CWP की अध्यक्ष ने इन योजनाओं को करीब से देखने और समझने के लिए भारत आने की भी इच्छा जाहिर की