मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की वहीं राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार में भव्य ड्रोन शो और भव्य दीपोत्सव तथा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि रहे। हरकी पैड़ी स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्धघाटन भी सीएम धामी ने किया जिसमे उनके साथ उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार भी मौजूद रहे, साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हरकी पौड़ी पर एचआरडीए द्वारा 500 ड्रोन के माध्यम से भव्य एवं आकर्शक ड्रोन शो का प्रदर्शन किया किया गया,जबकि नगर निगम तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से हरिद्वार के 50 से ज्यादा गंगा घाटों पर लगभग 3 लाख पचास हजार दीपक जलाए गये। इसके पश्चात मालवीय द्वीप पर भजन सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी।